एमपी BJP की ऑफिशियल वेबसाइट हैक: पाकिस्तान ऑपरेशन का संदेश लिखा | sagar tv news |
जिस बात की आशंका जताई जा रही थी वो होना शुरू हो गयी है। भारतीय वेबसाइट पर साइबर अटैक शुरू हो गए है। एक तरफ सीमा पर भारत-पाकिस्तान के हालात बिगड़ते जा रहे है वही हैकर्स ने शनिवार को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की है।
बीजेपी से जुड़े सूत्रों जानकारी मिली है कि पार्टी की एमपी की वेबसाइट पर सुबह कुछ यूजर्स ने जाकर देखा तो उस पर पाकिस्तान ऑपरेशन का नाम लिखा हुआ आ रहा था। हालांकि अभी वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी और 404 लिखा हुआ आ रहा है।
बीजेपी आईटी सेल को वेबसाइट हैक होने की जानकारी जैसे ही मिली, टीम ने इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया।