दुल्हन के हाथों में लगाई रहा गई मेहंदी और फिर दहेज की मांग को लेकर बिना शादी के लौट गई बारात
एमपी के सागर संभाग के पन्ना जिले के अजयगढ़ के ग्राम बहिरवारा में एक बेटी के अरमानों पर पानी फिर गया जब वर पक्ष ने दहेज में 1 लाख रुपये की मांग की। यह मांग विवाह की रस्मों के बीच उठाई गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और आखिरकार सिंहपुर से आई बारात दहेज की मांग को लेकर बिना शादी के लौट गई। वधू पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष के लोग 1 लाख रुपये की जिद पर आ गए थे। बेटी के पिता ने बताया कि अचानक इतनी राशि का इंतजाम करना उनके लिए संभव नहीं था। जब नगदी देने से मना किया गया तो वर पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। मिन्नतें करने के बावजूद जब वर पक्ष नहीं माना तो बिना विवाह के ही बारात वापस लौट गई।
वधू पक्ष ने शिकायत अजयगढ़ थाना में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में वर पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वधू पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष ने मारपीट भी की। अजयगढ़ थाना प्रभारी बखत सिंह का कहना है कि वधू पक्ष के लोगों ने दहेज नहीं देने पर शादी तोड़ने और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दहेज की मांग को लेकर बिना शादी के लौट गई बारात की घटना ने एक बार फिर से दहेज प्रथा की समस्या को उजागर किया है। पुलिस ने मामले में वर पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि इस मामले में न्यायालय क्या फैसला लेता है।