शहीद की पत्नी भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, जहां शहीद हुए थे पति, वहीं तैनात होगी रीवा की रेखा
एक पत्नी अपने शहीद पति के अधूरे सपनों को पूरा करने लेफ्टिनेंट बनी और उसे वहीं तैनाती भी मिली जहां उसके पति की शहादत हुयी थी। एमपी के रीवा के ग्राम फरेदा की रेखा सिंह अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन चुकी हैं और उसी गलवान घाटी में तैनात हैं, जहां 15 जून 2020 को उनके पति दीपक सिंह देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। रेखा की शादी को मात्र 15 महीने ही हुए थे जब उसने अपने पति को खो दिया। इस गहरे दुख के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सेना में अधिकारी बनने का संकल्प लिया।
पहले प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में चयनित हुईं। चेन्नई में एक साल का प्रशिक्षण पूरा कर अब वे लेफ्टिनेंट हैं। विवाह से पहले वे जवाहर नवोदय विद्यालय, सिरमौर में शिक्षिका थीं। पति की प्रेरणा और उनके सपनों को पूरा करने की चाह ने रेखा को आगे बढ़ने का हौसला दिया। समाज की आलोचनाओं को चुनौती देते हुए वे अब लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं।