सागर से यूपी चोरी करने पहुंचा कच्छा बनियान गिरोह, मुठभेड़ में तीन का शॉर्ट एन-काउंटर sagar tv news
सागर जिले के तीन आरोपियों को उत्तरप्रदेश पुलिस ने शॉर्ट एनकांउटर में पकड़ा है, ये तीनो कच्छा-बनियान गिरोह सदस्य है, पुलिस शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ाए सभी आरोपी शाहगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो गिरोह बनाकर ललितपुर जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, तीन देशी तमंचा, तीन खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तप्रदेश की महरौनी पुलिस और इन बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ मुठभेड़ हुई थी जिसमे बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी देख फायरिंग शुरू की तो जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाना शुरू किया, तीनों के पैर में गोलियां लगने से वह जमीन पर गिरे और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इनकी पहचान बुंदेल सिंह पुत्र गोपाल सिंह, रेशपाल पुत्र देशमुख गौंड़ और सूरज पुत्र संतोष गौड़ के रूप में हुई है।
दरअसल शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे कैलगुवां रोड स्थित गौर कॉलोनी में 6 से 7 बदमाश कच्छा-बनियान में मुंह पर कपड़ा बांधकर घूम रहे थे, जिन्होंने कॉलोनी में तिलक सिंह के घर के गेट का ताला काटकर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान तिलक सिंह की नींद खुली और उन्होंने डायल-112 पर फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची तो सायरन की आवाज सुनकर बदमाश वहां से भाग गए। तिलक सिंह पुत्र भैंरो प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों के फुटेज भी मिल गए।
एसपी ललितपुर के आदेश पर अलग-अलग टीमों का गठन करके गिरोह की तलाश शुरू की। शनिवार को महरौनी के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने प्रयास किया तो कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरू की, जिसमें तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी