Air India Crash: इकलौते बचे यात्री विश्वास से मिलने अस्पताल पहुंचे PM मोदी, यात्री ने बताया कैसे बचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान हादसे के घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की पूरी जानकारी ली। इसके बाद वह अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। PM मोदी ने इस विमान हादसे में अकेले बचे यात्री रमेश विश्वास कुमार से भी मुलाकात।
रमेश विश्वास कुमार फ्लाइट में 11A सीट पर बैठे थे और अपने भाई के साथ लंदन जा रहे थे। हादसे के बाद वे घटनास्थल से खुद बाहर निकले।रमेश अपने एक इंटरव्यू में बताया की मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकला। उन्होंने बताया कि विमान जैसे ही गिरा, उनकी तरफ का दरवाजा टूटकर अलग हो गया। तभी वे अपनी सीटबेल्ट खोलकर बाहर भाग आए।
इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक समीक्षा बैठक भी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी, केंद्रीय विमानन मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पीएम मोदी ने बैठक में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई, जिनमें क्रू मेंबर और यात्री शामिल थे। विमान में कुल 242 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। हादसे के बाद सिर्फ एक व्यक्ति, रमेश विश्वास कुमार, जीवित बच पाए हैं। उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।