लोकसभा निर्वाचन में मध्यप्रदेश के लिए तीन नए स्टेट आईकॉन नियुक्त।


 

 

STATE ICON

 

मध्यप्रदेश-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मध्यप्रदेश राज्य के लिए तीन नए स्टेट आईकॉन नियुक्त किए गए हैं। इसमें गोविन्द नामदेव,सिने एवं टीव्ही कलाकार और बॉलीवुड स्टार गायिका पलक मुछाल,देशना जैन जो मिस एशिया पेसिफिक (डेफ) हैं।

 

गोविन्द नामदेव ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से एक्टिंग कोर्स पूरा करने के बाद 1978 से विदेशी प्रसिद्ध प्रोडक्शन कम्पनियो में नाटक और ड्रामा में मुख्य भूमिका के साथ टी.व्ही के प्रसिद्ध धारावाहिको,प्रसिद्ध फिल्मो में काम किया गोविन्द नामदेव मध्यप्रदेश के सागर जिले के निवासी हैं।


पलक मुछाल बॉलीवुड की गायक कलाकार हैं। इनके द्वारा सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता हैं। पलक का नाम सामाजिक कार्यो के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया हैं। इसके अलावा 61वें और 62वें फिल्म फायर अवार्ड के लिए पलक को नॉमिनेट किया गया हैं। पलक मुछाल इंदौर जिले की निवासी हैं।

 

देशना जैन साल 2018 में मिस इंडिया (डेफ) रही हैं।वे मिस एशिया (डेफ) की विजेता और मिस इंटरनेशनल (डेफ) में थर्ड रनर अप रही हैं देशना टीकमगढ़ जिले की निवासी हैं।


तीनो नव नियुक्त स्टेट आइकॉन मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन -2019 में मतदाता जागरूकता,ई.व्ही.एम,व्ही.व्ही.पैट का प्रचार प्रसार करेंगे।


By - SHUBHI JAIN

10-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.