सिंधिया के गढ़ में क्यों दिखाई नहीं दे रहे भाजपा के संकट मोचक ?


 

 

29 नवंबर से पहले मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होना लगभग तय हो गया है।एमपी के प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा-कांग्रेस चुनावी एक्शन मोड़ में आ गए है। भाजपा की और से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर संगठन के पदाधिकारी पूरी तरह सक्रीय हो गए है। तो पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कांग्रेस की एक टीम ग्वालियर चंबल में केम्प किये हुए है । पर इन सबके बीच ग्वालियर क्षेत्र से आने वाले सरकार में नंबर 2 और बीजेपी के संकटमोचक नरोत्तम मिश्रा
कही गायब दिखाई दे रहे है। कांग्रेस सरकार गिरने और भाजपा की सरकार बनने के समय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बहुत सक्रिय थे पर आजकल वह ग्वालियर - चंबल से दूर दूर नजर आ रहे हैं । ग्वालियर अंचल में नाराज नेताओ की नाराजगी दूर करने की कवायद नरोत्तम मिश्रा ने ही शुरू की थी। लेकिन अब वह इससे दूर नजर आ रहे है। और बीजेपी के दूसरे दिग्गजों ने उपचुनाव के लिए ग्वालियर चंबल में मोर्चा संभाल लिया है ।

बता दे की पिछले महीने भाजपा ने ग्वालियर में मेगा शो किया था जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा प्रमुख से शामिल हुए थे। जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इसका हिस्सा नहीं बने थे। वही एक बार फिर ग्वालियर-चंबल अंचल की विधानसभा वाली सीटों पर भाजपा ने दूसरे फेज का चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। और इसमें पहले दिन भी नरोत्तम मिश्रा दिखाई नहीं दिए।

अब राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि नरोत्तम मिश्रा उप चुनाव से खुद दूर हो गए हैं , या जान बूझकर उन्हें वहां दूर कर दिया गया है । फिलहाल ग्वालियर चंबल में 16 सीटों पर उपचुनाव हैं । ऐसे में उनका दूर होना कई सवाल भी खड़े कर रहा है ।


By - Sagar tv news

11-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.