MP के इस जिले में पड़ सकती है ऑक्सीजन की कमी


 

 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन देने की रोक के बाद शिवपुरी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का संकट झेलना पड़ सकता है। अभी शिवपुरी में भिलाई, भोपाल, झांसी ग्वालियर और दिल्ली से सप्लाई हो रही है। अगर महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की सप्लाई लंबे समय तक बंद रहती है। तो मध्यप्रदेश के जिन शहरों में महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। उन शहरों में भिलाई, झांसी,भोपाल और दिल्ली के प्लांटों से ही ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। ऐसे में ऑक्सीजन का संकट पैदा होना स्वाभाविक है। शिवपुरी में फिलहाल करीब 1500 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ हैं। वहीँ डेढ़ दर्जन लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालाँकि 1036 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। मामले में सीएमओएचओ डॉ. एएल शर्मा का कहना है। कि कोविड 19 के रोगी का इलाज ही ऑक्सीजन पर आधारित है। ऐसे में यदि महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है। तो शिवपुरी में भी असर पड़ेगा। उन्होंने बताया की शिवपुरी के मेडीकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जाना मंजूर हो गया है। लेकिन इससे पहले ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज का प्लांट मंजूर है। इसलिए पहले वही बनेगा।--


By - sagar tv news

12-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.