प्रदेश की 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा प्रदेश का विकास और जनकल्याण है मुद्दा


 

 

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में प्रदेश का विकास और जान कल्याण योजना को फिर से शुरू करना मुख्य मुद्दा है। और भाजपा प्रदेश की 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी। ये बात टीकमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पूर्व सीएम उमा भारती और भी थी जिनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शिवराज सिंह ने कहा की 15 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस के मित्र ही घबरा गए और पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गये। कांग्रेस ने बीजेपी के समय की सभी योजनाएं बंद कर दी थी। एक बार फिर सभी योजनाएं शुरू कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की 37 लाख गरीब लोग राशन से वंचित थे। हमारी योजना थी जिसे कमलनाथ सरकार ने ठन्डे बस्ते में डाल दी थी। कल से सभी 37 लाख भाई बहनों को एक रुपये किलो चावल,एक रूपेय किलो गेहूं और नमक देंगे। 17 सितम्बर को मोदी जी का जन्मदिन है। जिसे सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। आंगनवाड़ियों में अतिकुपोषित बच्चों को दूध का वितरण शुरू कर रहे हैं। वहीँ 18 सितम्बर को प्रदेश के किसानो के खाते 4 हजार 600 करोड रुपये फसल बीमा योजना के डाले जायेंगे। 19 सितम्बर को वन अधिकार पट्टे वितरित किये जायेंगे। तो बीस तारीख को संबल योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जायेगा। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पर सीएम ने कहा की होशंगाबाद के मोहासा में ऑक्सीजन का प्लान्ट डालेंगे। वहीँ एमपी में सरकारी नौकरी की भर्ती में जो प्रतिबन्ध था वह समाप्त किया जा रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने भी 27 में से 27 सीटें जीतने की बात कही


By - sagar tv news

16-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.