सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टे जारी कर किसानों से करोड़ों की ठगी सरकारी कर्मचारी भी शामिल


 

 

एमपी के शिवपुरी जिले में बड़ी संख्या में किसानों से करीब दो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। जो जिले के पोहरी अनुभाग का है। जहाँ करीब 250 एकड़ सरकारी ज़मीन पर फर्जी पट्टे जारी कर किसानों से ठगी की गयी है। पुलिस के पास एक फरयादी ने शिकायत कराई है। जिस पर से पुलिस ने जांच के बाद 7 नामजद लोगों पर धारा 420 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी सोनू राठौर को गिरफ्तार किया है। सोनू की निशानदेही पर मुख्य आरोपी बीनू श्रीवास्तव के घर से पुलिस ने कई फर्जी पट्टों के साथ अन्य दस्तावेज ओर सील सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी गठित की है। मामले में कुल आरोपी 7 बनाए गए हैं। जिसमें से 5 आरोपी सरकारी कर्मचारी बताये जा रहे हैं। इन आरोपियों ने करीब 147 किसानों के साथ करीब दो करोड़ रु की हेराफेरी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीँ आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कँवर ने जानकारी दी।


By - Sagar tv news

21-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.