सुरखी विधानसभा में पहुंचे शिवराज और महाराज करोड़ो की सौगात देकर माँगा आशीर्वाद


 

 

मध्यप्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पहली बार सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। जहां 804 करोड़ रुपये के विकासकार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सुरखी उपचुनाव से भाजपा के संभावित उम्मीदवार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, PWD मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मोजूद रहे ।
शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जोड़ी ने मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा।
तो गोविन्द सिंह राजपूत को ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाने का आशीर्वाद माँगा। वही मुख्यमंत्री ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता को 330 करोड़ रूपये के कार्यो की सौगात दी है।
सुरखी में पहली बार एक साथ पहुंचे मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखने भारी भीड़ उमड़ी तो कुछ अपने  देखने पेड़ो पर भी चढ़ गए।

सभा को संबोधित करते हुये ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे लोग गोविंद सिंह को गद्दार को कह रहे है, ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कह रहे है । शिवराज सिंह को नालायक कह रहे है । लेकिन जो 10 दिन का बोल के 10 महीने में कर्जमाफ नहीं कर पाए। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात नहीं गद्दारी की है गद्दारी की है।
यह चुनाव गोविंद सिंह राजपूत का नहीं है यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। एक तरफ आपके पास वह जोड़ी है छोटे भाई बड़े भाई की और एक तरफ आपके पास यह जोड़ी है शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की।


वही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि कमलनाथ की सरकार बनी तो उन्होंने वचन पूरे नहीं किए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेताया लेकिन वादे पूरे नहीं किये तो सरकार को सड़क पर ला दिया। कमलनाथ ने कर्जमाफी नहीं की, फसल बिमा का पैसा खा गए, बुजुर्गो की तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी संबल योजना बंद कर दी। उन्होंने एक एक करके सारी योजनाएं बंद कर दी। हम उनको चालू कर रहे है। विकास के काम नहीं रुकने दूंगा चाहे इसके लिए उधार लेना पड़े तो लूंगा फिर बाद में चुका देंगे। सुरखी में सागर में बुंदेलखंड में विकास की यात्रा फिर शुरू होगी।  


By - sagar tv news

26-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.