विकास की पोल खोलता ये गाँव, अपनी जान खतरे में डालकर नाला पार करते ग्रामीण


 

 


शिवपुरी जनपद पंचायत की एक पंचायत ऐसी भी है जहां लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद विकास कार्य दूर दूर तक नजर नहीं आते और आज भी ग्रामीणों को  खतरों से खेलकर एक नाले को पार करना पड़ता है,यह तस्वीर हैरान करने वाली है जिसमे महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे पानी से भरे गहरे नाले को महज बिजली के खम्भे पर चलकर पार कर रहे हैं यह तस्वीरें शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कबीरखेड़ी गांव की हें जहां सरपंच सचिव की मनमानी के चलते इस नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं करवाया गया और मजबूरन ग्रामीणों को नाले पर डाले गए दो बिजली के खम्भों के सहारे यह नाला पार करना पड़ता है गांव के रामनाथ यादव का कहना है कि पिछले 15 वर्षों मे कलेक्टर से लेकर विधायक और  मंत्रियों  तक गुहार लगा चुके हैं पर किसी ने भी सुध नहीं ली जबकि नाले के दुसरी तरफ आठ परिवार रहते   हैं और कोई अगर बीमार पड़ जाता है तो इस खम्भे के रास्ते से ही गुजरना पड़ता है साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसी खम्भे से गुजरते हैं यहां तक की सभी महिलाएं बच्चियां भी इसी रास्ते से पानी भरकर लाती हैं।बाईट।।।  वहीं इस मामले पर शिवपुरी जनपद पंचायत सीईओ गगन वाजपेयी से बात की गई तो उनका कहना है की केवल एक परिवार ही वहां निवास करता है जबकी तस्वीरों में अलग अलग परिवारों के घर साफ दिखाई दे रहे हैं बाईट-प्रदेश सरकार विकास के चाहे जितने दावे करे पर हकीकत तो सामने आ ही जाती है कबीरखेड़ी के इस गांव की हालत को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखों करोड़ों रुपये खर्च तो हुये हें पर विकास केवल फाईलों मे बंद है।


By - sagar tv news

30-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.