मुंबई में काम कर रहे बुंदेलखंड के युवा ने कोरोना को लेकर बनायीं शॉर्ट फिल्म


 

 

कहा जाता है। की बुंदेलखंड में पर्यटन के अलावा और भी कई संभावनाएं हैं। जिनमें शूटिंग भी शामिल है। दमोह जिले के युवाओं ने कोरोना काल को लेकर एक शॉर्ट फिल्म तैयार की है। जिसका नाम है कील कोरोना जिसे आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। मुंबई में रहकर कई बॉलीवुड स्टार के साथ बकायदा सिनेमैटोग्राफर और फिल्म निर्देशक के रूप में काम करने वाले दमोह के हरीश पटेल ने कर दिखाया है। जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों में जागृति लाने के लिए शॉर्ट फिल्म के माध्यम से एक प्रयास किया है। इसका निर्माण ओम शिव शक्ति इंटरनेशनल के बैनर तले किया गया है। ये शॉर्ट फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। निर्देशक हरीश पटेल ने बताया कि कोरोना काल में लापरवाही बरत रहे लोगों को फिल्म के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया है। जिसके लिए पूरी टीम ने भी प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कर मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए पूरी सावधानी के साथ फिल्म को शूटिंग की है।
हरीश पटेल ने कोरोना काल में सेवाएं दे रहे सभी डॉक्टर पुलिसकर्मी और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर लोग भी लापरवाही ना बरतें और कोरोना की गंभीरता को समझते हुए सावधान एवं सतर्क रहें तो हम इस महामारी से अपना बचाव कर सकते हैं। फिल्म की भाषा बुंदेली में रखी गई है। ताकि लोग फिल्म से जुड़ाव महसूस कर सकें और इस फिल्म से प्रेरणा ले सकें।----


By - sagar tv news

13-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.