बुंदेलखंड में रहती है मौनियों की धूम नगड़िया की धुन पर जमकर थिरके लोग


 

 

दमोह जिले के पथरिया नगर में हर साल की तरह परंपरा के रूप में इस साल भी दीपावली सें भाई दोज तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के और आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी। जिसमें मौनिया का नृत्य काफी आकर्षण का केन्द्र रहा। जहाँ नगर के मुख्य मार्गो में यादव समुदाय के लोगों ने मौनिया बनकर बुंदेली नृत्य के साथ दीवारी गाकर भ्रमण किया। तो मेंले में बच्चों, महिलाओं और पुरूषों नें मेले का भरपूर आनंद लिया। बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध लोक नृत्य मोनिया, देवी वाद्य यंत्र, ढोलक नगढ़िया की ताल पर खेला जाने वाला मोनियो का इन्तजार लोगो को दीपावली के अगले दिन होता है। नृत्य करने वाली टोली सबसे पहले मंदिर में जाकर भागवान को नृत्य का समर्पण करती है। आज मेले का समापन भी हो गया।-


By - sagar tv news

17-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.