सरकारी ज़मीन में भ्रस्टाचार उप सरपंच ने बनायी लाखों रुपये की प्रॉपर्टी


 

 

सागर जिले के बीना क्षेत्र के सनाई ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला जहां। सरकारी जमीन पर उप सरपंच की लाखों की प्रॉपर्टी बनकर तैयार हो गई। मामला सामने आने के बाद जनपद सीईओ मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। दरअसल बीना विधानसभा की सनाई ग्राम पंचायत इस समय उपसरपंच के द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर चर्चाओं में है। सनाई गांव के निवासी प्रमोद जैन को आरटीआई से मिली जानकारी के बाद उप सरपंच के द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को लेकर जनपद सीईओ से शिकायत की है। इसके अलावा पहले भी की कई शिकायतें की जा चुकी हैं। जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई शिकायतों के बाद  जनपद सीईओ आशीष जोशी सनाई ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां पर ज्यादातर शिकायतें उपसरपंच की सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर थीं। वही जनपद सीईओ आशीष जोशी का कहना है। कि पंचायत की लापरवाही से उपसरपंच ने जो सरकारी ज़मीन पर कब्जा किया है। उसकी जानकारी एसडीएम सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। वही उन्होंने माना की पंचायत सचिव और पंचायत सरपंच की गलती है। जिसकी वजह से उप सरपंच के द्वारा पंचायत में निर्माण कराया गया है।--


By - sagar tv news

02-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.