परेशान किसानों को लेकर बनाई गई शॉर्ट मूवी "कर्ज का चक्रव्यूह"


 

 

 
 जहां आज पूरे देश का मुद्दा किसान आंदोलन बना हुआ है वहीं बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के युवा कलाकारों द्वारा परेशान किसानों को लेकर बनाई गई शॉर्ट मूवी कर्ज का चक्रव्यूह आज यूट्यूब पर रिलीज की गई जिसमें बुंदेलखंड के युवा कलाकारों द्वारा यह दर्शाया गया है कि किस तरीके से किसान साहूकारों से कर्ज लेकर उनके चक्रव्यू में फस जाते हैं और कर्ज चुकाते-चुकाते यह स्थिति बन जाती है कि आखिर में किसानों को कर्ज में दबे होकर आत्महत्या करनी पड़ती है । किसानों पर आधारित कर्ज का चक्रव्यूह फिल्म के डायरेक्टर नितिन पटेरिया ने फिल्म की लॉन्चिंग के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया बाईट इस फिल्म में तकरीबन 40 युवा कलाकारों ने अपना योगदान दिया है और करीब  20 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद फिल्म लॉन्च हो पाई है । अगर बजट की बात करें तो करीब एक लाख रुपये के खर्च पर फिल्म ऑडियंस के बीच पहुंच गई है ।वही इस फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाने वाले युवा कलाकार ने बताया कि इस फिल्म के जो डायरेक्टर हैं वह काफी कम उम्र के हैं और इतनी कम उम्र में ऊंची सोच के साथ जो फिल्म डायरेक्ट की गई है वह वाकई काबिले तारीफ है । बाइटउधर किसानों के उग्र आंदोलन के बाद पूरे देश मैं बंद का आवाहन होने के बाद छतरपुर पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है और किसी प्रकार का उपद्रव ना हो शांति पूर्वक बंद रहे उसको लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है । पुलिस के सभी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है हालांकि कल के बंद को लेकर किसी भी संगठनों द्वारा अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है मगर जिस तरीके से पूरे देश में कल बंद का ऐलान किया गया है इसीलिए छतरपुर में भी पुलिस द्वारा खासे इंतजाम कर लिए गए हैं ।


By - sagar tv news

08-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.