ये बुजुर्ग साईकिल से कर रहे नर्मदा परिक्रमा,16 दिन में चले 1600 KM


 

 


कहते हैं कि इच्छा शक्ति अगर आपकी मजबूत है तो दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। महाराष्ट्र नाशिक के रिटायर्ड लोग ऐसे ही जज्बे और जुनून की मिशाल पेश कर रहे हैं। 60 की उम्र पार कर चुके यह बुजुर्ग साइकल से नर्मदा परिक्रमा करने निकले हैं। नर्मदा परिक्रमा के दौरान ये लोग साइकल से 3500 किलोमीटर से ज्यादा चलेंगे। नाशिक से निकलने के बाद बुधवार को यह ग्रुप रायसेन पहुंचा था। रायसेन में ये लोग थोड़ी देर के लिए रुके थे। उसके बाद अपनी मंजिल की ओर निकल गए थे।
महाराष्ट्र से निकलने के बाद ये बुजुर्ग लोग 16 दिन में 1600 सौ किलोमीटर की सफर साइकल से तय किए हैं। बुजुर्गों ने बताया कि अगले 14 दिन में दो हजार किलोमीटर साइकल से चलेंगे। इनका लक्ष्य होता है कि हर दिन 100 किलोमीटर साइकल से चले। सफर के दौरान ये लोग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।एमपी में मां नर्मदा देवी के रूप में पूजी जाती हैं। साथ ही मां नर्मदे का धार्मिक महत्व भी काफी है। नाशिक के इन बुजुर्गों का ओल्ड यंग ग्रुप है। ये लोग साइकल से ही ओंकारेश्वर पहुंचे थे। ओंकारेश्वर से ही सभी लोगों ने नर्मदा परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की है। साथ ही कोरोना महमारी के दौरान ये बुजुर्ग समाज को मजबूत संदेश दे रहे हैं। इनका कहना है कि साइकलिंग से इम्युनिटी मजबूत होता है।ग्रुप में शामिल बुजुर्गों ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा से पहले भी हम लोग ऐसी यात्रा कर चुके हैं। इससे पहले लोगों ने नाशिक से पानीपत तक की यात्रा की थी। इस ग्रुप में शामिल ज्यादातर लोग सरकारी सेवा से रिटायर्ड हैं। अपने शहर में कई सामाजिक कार्य भी करते हैं।


By - sagar tv news

10-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.