कृषि यंत्र निर्माण की फैक्टरियों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा || SAGAR TV NEWS ||


 

एक जिला एक उत्पाद कांसेप्ट के तहत खुरई के कृषि यंत्रों को देश और विदेश में पहचान दिलाने के उद्देश्य से सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने कृषि यंत्र निर्माण की फैक्टरियों का निरीक्षण किया । जहा उन्होंने कृषि यंत्रों के निर्माण की प्रिक्रिया और गुणवत्ता का जायजा लिया । उसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में कृषि यंत्र निर्माताओ के साथ एक बैठक की । बैठक में कृषि यंत्र फैक्ट्री संचालकों से व्यापार में आने वाली समस्यायों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव भी लिये।कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कृषि यंत्र निर्माता संघ अपनी समस्यायों और सुझाव का एक लीखित प्रारूप बनाकर दे। जिसे वह शासन को भेजकर उन पर चर्चा कर निराकरण करा सके बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह के साथ जनरल मैनेजर डी आई सी मन्दाकिनी पांडेय,एग्रिकल्चर इंजी. ए. पी .कुजूर,एस डी एम मनोज चौरसिया,सी एम ओ भैयालाल बघेल,तहसीलदार इसरार अहमद खान,स्वास्थ्य अधिकारी एम सी सक्सेना,खुरई कृषि उपकरण संघ के पदाधिकारी,व सभी कृषि उपकरण निर्माता उपस्थित रहे।


By - sagar tv news

11-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.