सतना - महिला पुलिस एसआई को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा


 

4521

 

सतना-लोकायुक्त की एक छापामार टीम ने मंगलवार की शाम यहां सिटी कोतवाली परिसर में दबिश देकर महिला सब इंस्पेक्टर मंजूषा धुर्वे को रंगे हाथ पकड़ लिया। दल का नेतृत्व कर रहे लोकायुक्त के सीनियर इंस्पेक्टर विद्या वारिध तिवारी और अरविंद तिवारी ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के एक मामले में डालीबाबा निवासी आरोपी अमर चौधरी पुत्र स्वर्गीय वृंदावन चौधरी की मां रामकली, बहन विमला और बहनोई शिवलाल चौधरी को आरोपी नहीं बनाने के एवज में सब इंस्पेक्टर मंजूषा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। अंतत: सौदा 15 हजार पर तय हुआ। आईपीसी की धारा 498ए और दहेज प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3,4 के आरोपी अमर चौधरी की शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त ने छापा मारा। बताया गया है कि महिला सब इंस्पेक्टर से रिश्वत के 15 हजार रुपए तो बरामद नहीं हुए, लेकिन कार्रवाई के दौरान हाथ रंग गए। लोकायुक्त के मुताबिक महिला सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध साक्ष्य छिपाने का अपराध भी दर्ज किया जाएगा।लोकायुक्त टीम के एएसपी ने कार्रवाई की जानकारी दी है। लिखित सूचना मिलने पर विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी। फिलहाल महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया।

 


By - SAGAR TV NEWS

05-Jun-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.