गर्मी से जल्दी मिल सकती हैं राहत, केरल में मॉनसून ने दी दस्तक


 

 

4521


देश के उत्तरी भाग में जहां गर्मी से लोग परेशान हैं और पारा अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में केरल से पूरे देश के लिए अच्छी खबर आई है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह की देरी के बाद मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

 

देश के तमाम हिस्सों में पिछले कुछ समय से गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है. दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई और अधिकतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया था. इस क्षेत्र में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. इसका असर यह हुआ है कि लोग छुट्टी मनाने के लिए पहाड़ी इलाकों में जाने लगे हैं. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू का कहर लगातार बदस्तूर जारी है. शहर के कुछ हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर के आसपास लगातार बना हुआ है.

 

बता दें कि मई के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही लू चलना शुरू हो गई थी. उल्लेखनीय है कि 1 जून से उत्तर पश्चिम भारत में पूर्व और दक्षिण-पूर्व की ओर से आ रही हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में पिछले कुछ दिनों में कुछ कमी आई है.

 

जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने मॉनसून के राष्ट्रीय राजधानी में आगमन में दो-तीन दिन की देरी की संभावना जतायी थी. हालांकि शहर में बारिश के सामान्य रहने का अनुमान है. वहीं, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद लू चलने से भीषण गर्मी का दौर जारी है.


By - sagar tv news

08-Jun-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.