बेटियों को बढ़ावा देने डॉ. ने अपने जन्मदिन पर 7 बच्चियों को बनवायी एफडी


 

 

कहते हैं की बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं उनके आने से घर में बरकत होती है। सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई तरह की मुहिम चलाई जा रही है जिसे देखते हुए छतरपुर जिले के नौगांव में सामुदायिक अस्पताल के बीएमओ डॉ. रविन्द्र पटेल ने अपनी ओर से अनोखी पहल शुरू की है। अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में नौगांव अस्पताल के अंतर्गत पांचों डिलेवरी केन्द्र नौगांव, हरपालपुर, अलीपुरा,महाराजपुर, सहित गढ़ीमलहरा में 31 दिसंबर की रात 12 बजे से 1 जनवरी की रात 12 बजे तक की जन्मी 7 लाड़लियों को अपनी ओर से उनके भविष्य के लिए एफडी कराकर अनूठी पहल की है। प्रदेश भर में इस तरह की अनोखी पहल नगर के अस्पताल केंद्र के डॉ बीएमओ द्वारा देखने को मिली है। जिसमे नौगांव अस्पताल केन्द्र में 3, रामसखी अहिरवार निवासी अच्चट, माया अहिरवार, आसमीन, और हरपालपुर स्वास्थ्य केन्द्र में 2, जिसमें दुरजी अहिरवार, रामदेवी कुशवाहा और महाराजपुर सामुदायिक अस्पताल में 2, जिनमें बाहर बानो हुसैन, कुन्जाबती कुशवाहा पांच स्वास्थ्य केंद्र की 7 बच्चियों के नाम पर 2100 रुपये की अलग अलग 18 साल के लिए एफडी डॉ. रविन्द्र पटेल ने बनवायी हैं। जो लोग बेटियों के महत्व को नहीं समझते उनके लिए इससे बेहतर संदेश और क्या हो सकता है।----


By - sagar tv news

06-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.