पुलिस 4 दिन में चोर नहीं पकड़ पाई तो वाहन मालिक ने रखा 5 हजार का इनाम || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS


 

 

सागर शहर में चोर बेखौफ होकर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। और पुलिस चोरो का सुराग तक नहीं लगा पा रही है। ऐसे ही एक दो पहिया वाहन चोरी होने पर वाहन मालिक ने पुलिस थाने में FIR कराई। पुलिस को चोर के CCTV फुटेज उपलब्ध कराए। इसके बाद भी जब पुलिस चार दिन में चोर को नहीं पकड़ सकी। तो अब वाहन मलिक स्वयं चोर को पकड़ने आगे आ गए हैं। उन्होंने चोर पर 5100 रुपए का इनाम घोषित किया है। मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। भोपाल रोड स्थित एसआर हेरीटेज में रहने वाले राजकुमार डेंगरे ने बताया कि वे 13 जनवरी की शाम 4 बजे वे रेलवे स्टेशन के पास स्थित वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय कार्यालय में किसी काम से गए थे। 5 बजे जब उन्होंने कार्यालय से बाहर आकर देखा तो उनकी मेस्ट्रो गाड़ी वहां से गायब थी। उन्होंने इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी और धारा 379 के तहत अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कराया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के बाहर के CCTV फुटेज खंगाले तो उनमें अज्ञात चोर वाहन ले जाते दिखा। उन्होंने पुलिस को CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराएं लेकिन पुलिस चार दिन बाद भी चोर को तलाश नहीं सकी। राजकुमार डेंगरे ने बताया कि परेशान होकर उन्होंने ही चोर की तलाश शुरू की है। इसके लिए उन्होंने चोर को पकड़ने वाले व्यक्ति या ऐसी सूचना देने वाले जिसके आधार पर चोर पकड़ा जाए, को 5100 रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।केंट थाना प्रभारी सरबजीत सिंह परिहार ने बताया कि चोर की तस्वीर धुंधली होने की वजह से थोड़ी दिक्क्त हो रही है। टीमें लगी हुई है आरोपी की तलाश की जा रही है


By - anuj Goutam (City,Sagar MP)

19-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.