भारत चौथे नंबर पर तो पाकिस्तान ने मारी टॉप-10 में छलांग,ये हैं दुनिया की 10 बड़ीं सैन्य ताकतें


 


दुनियाभर के 138 देशों की सैन्य ताकत का लेखा-जोखा बताने वाले ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स ने 2021 की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारत पिछली रैंकिंग बरकरार रखते हुए चौथे स्थान पर है। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अमेरिका, रूस और चीन हैं। सबसे बड़ा उलटफेर पाकिस्तान ने किया है।

पिछले साल 15वीं रैंक पर रहा पाकिस्तान पांच पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में शामिल हो गया है। टॉप-15 देशों में पाकिस्तान एकमात्र देश है, जिसकी रैंकिंग बढ़ी है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की चीजों के बढ़ते दामों के बीच सेना की यह तेजी बताती है कि पड़ोसी देश ने जनता को उसके हालात पर छोड़कर सिर्फ सेना की ताकत बढ़ाई है।

बड़ी बात ये भी है कि पाकिस्तान ने इजराइल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया को पीछे छोड़ा है। यह रैंकिंग 50 फैक्टर्स पर बनाई जाती है। इसमें सैन्य ताकत से लेकर वित्तीय, लॉजिस्टिकल क्षमता, विकास की स्थिति और भौगोलिक ताकत शामिल है। यह रैंकिंग ऐसे समय आई है, जब भारत का अपने पड़ोसियों चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव चरम पर है। भारत के सामने टू फ्रंट वॉर का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में चीन और पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत के राफेल फाइटर जेट को मार गिराने का संयुक्त अभ्यास किया था।


जानकारी के मुताबिक, यह रैंकिंग तकनीकी कौशल और डिजिटलीकरण के बजाय सिर्फ संख्या के आधार पर बनाई गई है। आर्थिक प्रतिबंधाें के बावजूद पाकिस्तान चीन से बेतहाशा हथियार खरीद रहा है। इनमें जेएफ 17 फाइटर जेट, पनडुब्बी, टैंक, गन और मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं।


By - Sagar tv news

20-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.