लंबरदार डेव्लपर्स के पार्टनरों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारियां || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागर के धर्मश्री स्थित लंबरदार डेव्लपर्स द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी जिसमे सरकार की 50 लाख कीमत की बेसकीमती जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही कर नाले से अतिक्रमण को हटाया, साथ ही रविवार को मोतीनगर थाने में चार सौ बीसी करने और नगर पालिका एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लम्बरदार डेव्हलपर्स पार्टनर राहुल कुशवाहा, विजय कुशवाहा, जितेंद कुशवाहा, राजकुमार पटैल, आशीष कुशवाहा निवासी पंतनगर वार्ड सागर और संदीप पटैल निवासी बिलहरा पर अवैध कालोनी निर्माण, प्लाट विक्रय किये जाने पर कायमी की गई है। पुलिस इस मामले में आगे विवेचना कर गिरफ्तारिया भी कर सकती हैं।बता दे कि लंबरदार डेव्लपर्स के द्वारा जो कॉलोनी बनाई जा रही थी उसके पास न ताे काॅलाेनाइजर का लाइसेंस था, न टीएंडसीपी से नक्शा पास था यहाँ तक की रेरा पंजीयन भी नहीं कराया था साथ ही सरकारी नाले पर अतिक्रमण किया था प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही कर बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण हटाया था अब एफआईआर दर्ज करवाई है।


By - anuj Goutam (City,Sagar MP)

14-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.