ATM बदलकर निकल लेते थे पैसे अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह गिरफ्तार || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

 

एमपी के पन्ना में ATM बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शातिर ठग मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,बिहार और महाराष्ट्र में घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। और भोले भाले लोगों को एटीएम में मदद करने के बहाने शिकार बनाया करते थे। घटना में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार किये गए है। जिनके पास से कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 10 हजार रूपये का जप्त किया गया है। इनके कब्जे से कई बैंकों और अलग -अलग नाम के 40 ATM कार्ड बरामद किये गए है। इसके अलावा ठगी के पैसो से खरीदी गई रिनॉल्ट क्विड कार कीमत करीब 4 लाख रूपये, ठगी के 60 हजार रूपये नगद और 4 एन्ड्रायड मोबाइल कीमती करीब 50 हजार रूपये के जप्त किये गए है। फरियादी राजाराम बागरी निवासी फुलवारी द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट की गई थी कि वो 28 सितंबर 2020 को देवेन्द्रनगर सतना रोड पर लगे SBI ATM पर पैसा निकालने गया था। वहाँ पर मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने ATM से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने ATM कार्ड बदल लिया। बाद में अलग-अलग शहरों से 2 लाख रूपये से ज्यादा निकाल लिए। पता चलने पर इसकी शिकायत की जिस पर एसपी धर्मराज मीणा के निर्देशन में टीम गठित की गयी। जहाँ सीसीटीवी कैमरे और साइबर सेल की मदद से पतासाजी की। तो महाराष्ट्र पासिंग कार दिखी जिसके बाद कार रोककर लोगों से पूछताछ की उनके कब्जे से 40 एटीएम कार्ड, 60 हजार रूपये नगद और 4 एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुये। जिन्होंने इस घटना को भी कबूल किया। उनसे पूछताछ जारी है।


By - sagar tv news

21-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.