वाह भाई वाह-मंत्री बसों में चढ़कर जांच कर रहे लेकिन अधिकारी गाड़ी में बैठकर | STVN INDIA|SAGAR TV NEWS


 

 

बीते दिनों सीधी में हुए बस हादसे के बाद दमोह जिला परिवहन अधिकारी ने भी सक्रियता दिखाई है। लेकिन यह सिर्फ औपचारिक सिद्ध हो रही है। दरअसल उन्होंने हटा नगर के चिरोल तिराहे पर करीब दो घंटे तक कार में बैठे-बैठे अधिकारी वाहन चेकिंग करते रहे। जबकि उन्ही के सामने जर्जर बसें यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए निकलती रही। उन अनफिट बसों पर न तो कार्यवाही की गई न ही उन्हें रोका गया। दरअसल एक तरफ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही कर रहे हैं। तो दूसरी ओर खानापूर्ति कर रहे हैं समझा जा सकता है। जिला परिवहन अधिकारी छितिज सोनी ने चेकिंग अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे तक चिरोल तिराहे पर आरटीओ अपनी गाडी में बैठै रहे और वहीं पर बस वालों को तलब करते रहे। लेकिन नीचे उतरकर या बसों मे चढ़कर ओवरलोडिंग या फिर बस की फिटनेस, यात्री सुविधाएं देखना मुनासिब नहीं समझा। उनकी जगह उनके चालक ड्राइवर और एक सहयोगी आरटीओ का काम करते रहे।


By - sagar tv news

22-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.