एक साथ मिले दो हीरे,फिर चमकी 5 मजदूरो की किस्मत।


 

 


एमपी का पन्ना जिला जिसे देश दुनिया में उज्जवल किस्म के बेशकीमती हीरो के लिए जाना जाता है कहते हैं कि यहां की धरा रातो रात किसी को भी लखपति और करोड़पति  बना देती है। पन्ना के किटहा गांव में खेत में खदान लगाए पांच मजदूरों की किस्मत अचानक चमक उठी जब उन्हें खदान में चमचमाते हुए एक नहीं बल्कि दो हीरे मिले। बतादें कि मजदूर भगवान दास कुशवाहा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर खेत में हीरे की खदान लगाई थी और सोमवार को  उन्हें चाल धोते समय एक साथ दो हीरे मिले पहला हीरा 7.94 कैरेट का और दूसरा हीरा 1.93 कैरेट का है जिन्हें मजदूरों ने हीरा कार्यालय में जमा करवाया है। 7.94 कैरेट का हीरा इस साल का अभी तक का सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है। मजदूर का कहना है कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने आर्थिक स्थिति में सुधार करेंगे और जो उनके ऊपर कर्ज है उसको भी चुकाएंगे। वही पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र का कहना है कि पन्ना की धारा किसी को भी रंक से राजा बना देती है मजदूरों को मिले हीरे उज्जवल किस्म के हैं जिन्हें अगले माह होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।


By - sagar tv news

23-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.