लड़ते हुए 30 फीट गहरे कुएं में गिरे दो काले हिरण, वन विभाग ने रेस्क्यू किया || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागर की दक्षिण वन मंडल की रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को दो काले हिरण की जान बचाई। टीम ने करीब 30 फीट गहरे कच्चे कुएं से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो काले हिरण को बाहर निकाला। इसके लिए टीम के एक सदस्य को कुएं में नीचे उतरना भी पड़ा और घायल हिरण को उठाकर जाल में रखा। इनमें से एक को स्वस्थ्य होने पर पास के ही जंगल में छोड़ दिया है, जबकि दूसरे घायल हिरण का जिला पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। काला हिरण अनुसूची एक का प्राणी है। सागर के आसपास इनकी संख्या काफी कम पाई जाती है।वन अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे सागर रेंज की फॉरेस्ट सर्किल बिलहरा के गांव निठर्री में गोविंद सोनी के खेत में बने कच्चे कुएं में दो काले हिरण के गिरने की सूचना मिली थी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना की गई। दोनों काले हिरण आपस में लड़ते हुए मंगलवार सुबह ही कुएं में गिरे थे। कुएं में गिरने के बाद भी ये आपस में लड़े। इससे एक हिरण घायल हो गया। उसकी गर्दन पर सींग के घाव का निशाना था, जबकि दूसरा काला हिरण पूरी तरह स्वस्थ्य था। रेस्क्यू टीम में वन रक्षक आकाश पासी, चंद्रप्रताप सिंह, विजय परते, हीरालाल यादव, लखन पटेल, दीपक रैकवार, उत्तम रजक और शुभम् नामदेव शामिल रहे।


By - sagar tv news

23-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.