हड़ताल से पहले झुकी सरकार,1 मार्च से बढ़ेगा यात्री किराया || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

 

मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से चर्चा के बाद प्रदेश में 26 फरवरी की प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल वापिस ले ली गई है। परिवहन मंत्री और बस ऑपरेटरों के बीच चर्चा में एक मार्च से किराया बढ़ाये जाने पर सहमति बनी है। एमपी बस ऑनर्स एशोसियेशन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सन्तोष पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच किराया बढ़ाने को लेकर चर्चा हो चुकी है । अब 26 फरवरी को होने वाली प्रस्तावित हड़ताल वापस ली जा रही है। उन्होंने बताया कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से बसों के संचालन में परेशानी जा रही थी। इस कारण दाम बढ़ाने के लिए बस मालिको ने अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि बस दुर्घटनाओं में आम तौर पर गलती बस ड्राईवर आदि की नही होती है । कई दफा परिवहन विभाग घटना के बाद बसों पर कागज होने के वावजूद चालान आदि करते है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।


By - sagar tv news

25-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.