अतिक्रमण हटाने किसान की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर,किसान गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने एक न सुनी ||


 

 

एमपी के सागर जिले में प्रशासन द्वारा किसान की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने का मामला सामने आया है। खुरई ब्लॉक के उजनेट गांव में एक किसान देवी सिंह यादव की गेहूं और चने की फसल पर ट्रेक्टर चलाया गया, जिससे सारी फसल खराब हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
किसान का आरोप है प्रशासन ने कार्रवाई करने से पहले ना कोई नोटिश दिया ना कोई सुचना दी। और जब उसने प्रशासन से फसल के कटने तक इंतजार करने और तत्काल इस कार्यवाही को रोकने की गुहार लगाई तो उसे वहां से उठाकर जबरन खेत के बाहर कर दिया। वही प्रशासन का कहना है ये सरकार को काम करने के लिए भूमि की आवश्यकता है। इसलिए किसान को पहले बता दिया गया था ,कि ये जमीन सरकार की है इसलिए इस पर बोबनी मत कर लेकिन किसान ने बोबनी की और फसल उगाई। इसलिए जमीन को खाली कराया है, वही खड़ी फसल को मिटाकर कब्जा हटाने को लेकर बोले की अगर फसल कट जाती तो फिर कब्जा अपने आप हट जाता, लेकिन जिस तरह किसान को परेशानी हुई वह गलत आगे तहसीलदार को ताकीद करूंगा कि कार्यवाही करते समय ध्यान रखे कि किसानो को परेशानी ना हो।


By - sagar tv news

26-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.