विवादों में अटल पार्क,मंत्री ने दिए जांच के आदेश || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागर शहर में छोटी झील के किनारें अमृत योजना के तहत अटल पार्क का निर्माण किया गया था, साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनाये पिछले हफ्ते रविवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसका उदघाटन किया था, पार्क बनाने और टेंडर को लेकर इसकी प्रकिया विवादों में आ गई है। अनियमितताएं सामने आने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री ने इसमें जांच के आदेश दिए है। दरअसल शहरवासियों के लिए बनाये गए इस पार्क में साइकलिंग,मोर्निंगवाक और ओपन जिम जैसी कई सुविधाएं है छोटी झील के किनारे बने पार्क में नगर निगम के अफसरों की लापरवाही बरतने के आरोप लगे है। इस पार्क के संचालन और रख रखाव के लिए सागर नगर निगम ने दो टेंडर जारी किए थे .पार्क संचालन के लिए पार्क में मौजूद बेसकीमती करोड़ो रूपये की भूमि को नियम विरुद्ध तरीके से दिया है, जिस भूमि पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने के कई नियम है. जिनका उल्लंघन किया गया। मास्टर प्लान -2031 में लाखा बंजारा झील से मछली पालन केंद्र की ओर लगी जमीन को बफर जोन के रूप में चिन्हित किया गया था, बफर जोन में पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता.. नो कंस्ट्रक्शन जोन में दुकानें खोलने के लिए पक्का निर्माण किया जा रहा है. इस पूरे मामले में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि.मैने उसकी जांच के लिए कहा है. जाँच रिपोर्ट आएगी.उसमे जो तथ्य आएंगे अनियमितताएं होगी तो कार्यवाही करेगें।


By - sagar tv news

01-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.