सागरश्री हॉस्पिटल में 250 रूपये में लगेगी कोरोना वैक्सीन, कलेक्टर ने किया सेंटर का शुभारंभ


 

 

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है सोमवार को सागर शहर की सागरश्री हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया है इस मौके पर कलेक्टर दीपक सिंह, हेल्थ  डिप्टी डायरेक्टर डॉ आई एस ठाकुर, रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा, डॉ. जी एस चौबे, डॉ. पी एस चौहान, डॉ पी. एस ठाकुर, गुलजारी लाल जैन, संतोष जैन (घड़ी), महेश बिलहरा, कपिल मलैया, सुखजीत आहुवालिया, मुकेश साहू कर रोटरी फिनिक्स के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 सागरश्री कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिए यह लगाई जा रही है जिसका निर्धारण शुल्क भारत सरकार से मात्र 250/- रूपये रखा गया है | पात्र लोग जिनके पंजीयन नहीं है वह कोविड 2.0 एप डाउनलोड कर के या वेबसाइट cowin.gov.in  पर अपना पंजीयन करवा कर वैक्सीनेशन करा सकते है |  
सागर श्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री सौरभ सिंघई व आकाश बजाज ने सागर कलेक्टर दीपक सिंह का एक पौधा व गुलाब का फूल देकर उनका व सभी उपस्थित गणमान्य लोगो का स्वागत किया | इस अवसर पर सागरश्री  हॉस्पिटल मैनेजमेंट के सीईओ शेखर ह्र्व्यासी जनरल मनैजर आशीष राजपूत, शशांक सिंघई, अमित जैन, हर्ष श्रीवास्तव, धर्मेश नामदेव अनूप जैन, विश्वजीत, अखिल महतो, सुरेन्द्र व अन्य स्टाफ मौजूद था |  इस अवसर पर सागर कलेक्टर व अन्य ने लोगो से अपील किया, की सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन  करवाए व सागर शहर व भारत से कोरोना को दूर भगाए | हम सब मिलकर इस वायरस को खत्म करे | भारत में बनी यह वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है, अफवाहों पर ध्यान न दे वैक्सीनेशन  करवाए, अपने आप व परिवार को सुरक्षित करे |
 

By - sagar tv news

02-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.