अटल पार्क निर्माण में पूर्व महापौर ने निगम अफसरों पर लगाए मनमानी के आरोप || STVN INDIA|SAGAR TV NEWS


 

 

विवादों में घिरे सागर के अटल पार्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब पूर्व महापौर अभय दरें ने नवनिर्मित पार्क में कमियां बताई है उन्होंने कहा यह पार्क केंद्र सरकार की अमृत योजना और मुख्यमंत्री की स्वमिंग पुल योजना के तहत बना है। लेकिन जब इसका लोकार्पण हुआ तो मुख्यमंत्री की स्वमिंग पुल वाली योजना को छिपाया गया इसकी जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री को भी नहीं दी गई, इसके साथ ही 11 एकड़ का प्रस्तावित पार्क 9 एकड़ में बनाने, पार्क का दूसरा गेट संजय ड्राईव रोड पर नहीं बनाये जाने पर सवाल खड़े किये गए है, वही साल 2019 में एमआईसी और निगम परिषद द्वारा पार्क में एक जगह में महापुरषो की मुर्तिया लगाने आरक्षित की गई थी। लेकिन निगम के अधिकारियों ने इसमें भी मनमानी की है,इस पार्क में समाज के देवताओ महापुरुषों की मुर्तिया लगाने जगह मिले इसके लिए मंत्री से बात करूंगा। हालांकि उन्होंने पार्क की तारीफ़ भी की और कहा की यह शहर वासियो के लिए बड़ी सौगात है। दरअसल पूर्व मेयर अभय दरें और भाजपा नेता सुधीर यादव कार्यकर्ताओ के साथ अटल पार्क पहुंचे थे जहां मुख्यम्नत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।


By - sagar tv news

05-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.