मजदूरों का किया शोषण बेचारे पैदल चलकर पहुंचे प्रशासन से गुहार लगाने


 

 

मजदूरी कराने के बाद भी पैसे ना देने पर सागर जिले के बंडा क्षेत्र के बरेठी के आदिवासी समाज के लोगो ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया की की शाहगढ़ के कनछेदी जैन आदिवासियों को 350 रुपये के हिसाब से मजदूरी के लिए आन गांव जिला लातूर महाराष्ट्र ले गया था। 45 दिन काम किया पर इसके बदले मात्र गेहूं सब्जी दी गई। मजदूरी के नाम पर एक भी पैसा नहीं दिया गया है पूरे पैसे का लेन देन कनछेदी  जैन करता रहा। कनछेदी और शिवा प्रताड़ित करते रहे। जिसके बाद पान गांव से 140 किलोमीटर पैदल चलकर पनवरी पहुँचे। यहां से बिना टिकट रेल से बीना आये बीना से पैदल चलकर एसडीओपी को ज्ञापन देने पहुंचे। लोगों ने मांग की है। कि कनछेदी जैन शाहगढ़ द्वारा प्रताड़ना दी गई है। और शोषण करवाया गया है। इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई कर मजदूरी दिलवाई जाए।


By - sagar tv news

15-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.