किसान नेता राकेश टिकैत की एमपी में एंट्री कुछ बड़ा होने का अंदेशा तो नहीं !


 

 


केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया कृषि कानून के खिलाफ अभी भी प्रदर्शन जारी है। इसी बीच एमपी के रीवा के कृषि उपज मंडी करहिया में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत रीवा आए। जहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि कानून बिल का मतलब समझाया और कहा कि बंगाल चुनाव में सरकार किसानों से चावल मांग रही है तो बंगाल के किसान वहां पर भी एमएसपी की बात करेंगे। सभा में संभाग भर से हजारों की तादाद में पहुंचकर किसानों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। उन्होंने सरकार के द्वारा इस बिल को वापस करने की मांग की। टिकैत ने कहा कि अगर इस बिल को सरकार वापस नहीं लेती है। तो किसानों के द्वारा किए जा रहे इस आंदोलन का विकराल रूप होगा और आने वाले समय में आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा।
साथ ही टिकैत ने कहा कि अब रीवा के किसानों के लिए कलेक्ट्रेट ही पार्लियामेंट है। जिसके लिए कलेक्ट्रेट में लगी बैरिकेडिंग को तोड़ना पड़ेगा।
टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसानों से आवाहन किया कि वह दिल्ली आकर किसान आंदोलन का हिस्सा बने जिससे इस आंदोलन को मजबूती मिले।--


By - sagar tv news

15-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.