न बैंड बाजा न ढोल नगाड़े धरना स्थल पर बाबा साहब को साक्षी मानकर हुई शादी


 

 

आमतौर पर आपने किसी भी लड़का-लड़की की शादी गार्डन हॉल में ही देखी होगी लेकिन लेकिन शादी का एक अजीबोगरीब नज़ारा भी देखने को मिला एमपी के रीवा में, जहाँ किसान धरने पर बैठे हैं। वहीँ एक दूल्हा दुल्हन की शादी हुई। किसान नेता रामजीत सिंह ने कृषि उपज मंडी करहिया में धरना स्थल पर ही अपने बेटे की शादी कराई और लड़की पक्ष खुद बारात लेकर मंडी स्थित धरना स्थल पहुंचा। जहां दोनों ने एक दुसरे को माला पहनाई और अग्नि की जगह संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर शादी की रस्में पूरी हुई।
रीवा की कृषि उपज मंडी करहिया में किसानों का एक बड़ा समूह 75 दिनों से आंदोलन कर रहा है। आंदोलनरत नेता रामजीत सिंह ने अपने बेटे सचिन सिंह की शादी हिंदू रीति रिवाज से धरना स्थल पर ही संपन्न कराई। रामजीत सिंह की माने तो कृषि कानून बिल का विरोध करते हुए वह घर वापसी नहीं कर सकते हैं। जिसके लिए यहां पर शादी कराकर उन्होंने सरकार को अपना संदेश भेजा है। कि अब किसान अपने अपने धर्म में किए गए संस्कारों को बगैर घर गए ही धरना स्थल से पूरा करेगा।
बताया जा रहा है कि रामजीत सिंह के पुत्र सचिन सिंह और विष्णु दत्त सिंह की पुत्री आसमा सिंह एक दूसरे से प्रेम करते थे और परिवार की सहमति से दोनों ने काले कृषि कानून बिल का विरोध करते हुए अनूठी शादी की है।


By - sagar tv news

19-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.