रोक लगाने के बाबजूद हो रही थी कोचिंग संचालित हुई कार्यवाही


 

 

बढ़ते कोरोना के कारण प्रषासन लगातार सख्ती वरत रहा है। सागर जिले के खुरई में  कुछ कोचिंग संस्थान गाईड लाईनों का उल्लघन करते हुये कोचिंग संचालित कर रहे थे। जानकारी मिलने पर एसडीएम मनोज चैरसिया के निर्देष पर प्राश्निक अमले के साथ मिलकर छापामार कार्यवाई करते हुये छात्र छात्राओं को बाहर कर कोंचिंगों को सील किया हैं । सभी कोचिंगें छोटे कमरों में सैकड़ों की संख्या में बिना नियमों को पालन किये पढ़ाया जा रहा था। एक एक कमरें में लगभग 60 से 70 बच्चों को बैठाया जा रहा था। कोंचिंगों में जगह न होने के कारण छतों पर बच्चों को इतजार के लिये बैठाया जा रहा था। अधिकारियों ने कार्यवाई करते हुये नगरपालिका के पास अमन कोचिंग,पुराने थाने के पास वेल्यू टैंपिल व नेहरु वार्ड में ज्ञान इंस्टीट्यूट को सील किया है। अमन कोचिंग में बच्चे इतने ज्यादा आते हैं कि सड़क के दोनों ओर भवनों में लगाया जा रहा था। जहां करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थी।


By - sagar tv news

09-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.