दमोह उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी हुए कोरोना पॉजिटिव


 

 


दमोह विधानसभा-55 के उपचुनाव के दौरान चुनावी सभाओं व रैलियों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। नतीजा अब कोरोना की चपेट में पार्टियों के नेता आने लगे हैं। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनकी बेटी रूपाली टंडन ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी।पॉजिटिव आने के बाद प्रत्याशी टंडन ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। साथ ही जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई  हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी बेटी ने मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा सरकार को दमोह से कोई मतलब नहीं है। मैं पूछना चाहती हूं कि जब पूरे प्रदेश में लॉकडाइन लगाया गया तो दमोह में क्यों नहीं लगाया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा  17 अप्रैल को अपने मत का उपयोग करें बाईट उपचुनाव की चुनावी रैलियां व सभाओं के बाद दमोह में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। बुधवार को  सबसे ज्यादा 93 कोरोना पॉजिटिव मरीज दमोह में मिले हैं। अब तक दमोह में 3836 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। स्थितियों को देखें तो दमोह में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। समय रहते सख्त कदम उठाने की जरूरत है।


By - sagar tv news

15-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.