सागर-मर्चुरी में भयावह स्थिति,24 घंटे में 24 से ज्यादा जान गई,प्रभारी का इस्तीफा || STVN INDIA ||


 

 

सागर में कोरोना से स्थिति कितनी भयावह होती जा रही है। इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते है जिसे एक ही जगह पर करीब एक दर्जन लाशें रखी हुई है, यह वायरल वीडियो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी का है यहां पर पिछले 24 घंटो के दौरान 24 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। इनमें से अधिकांश कोविड अस्पताल में भर्ती थे। मर्चुरी के चारों फ्रीजर खराब पड़े हैं। शव सड़ने तक कि कगार पर पहुंच रहे हैं। अव्यवस्थाओं व सहयोग न मिलने के बाद शव प्रबन्धन में जुटे मर्चुरी प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र पटेल के प्रभारी पद से इस्तीफा देने की भी खबर है। दावा किया जा रहा है कि बीएमसी की मर्चुरी के हालात काफी खराब हैं। यहां शव रखने की जगह नहीं बची है। डेड बॉडी रखने की जगह नहीं बची है। कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में कई कोविड अस्पताल के मृतकों की देह को 10 से 20 घण्टे तक रखना पड़ रहा है, यहां शव रखे डिस्पोज होने तक कि नौबत बन रही है। मंगलवार रात से दोपहर तक यहां 23 शव पहुंच चुके थे।वही वायरल वीडियो और डॉक्टर के इस्तीफे को लेकर जब बीएमसी से प्रंबधन से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो किसी का फोन स्विच ऑफ था तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।


By - sagar tv news

20-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.