इस थाना प्रभारी की हर कोई तारीफ कर रहा हैं जानिए ऐसा क्या किया


 

 

एमपी के पन्ना पुलिस ने एकबार फिर दरियादिली दिखाते हुए मानवीयता की मिसाल पेश की है। जिले के धरमपुर गावँ में तूफान में एक गरीब परिवार के घर का छप्पड़ उड़ गया और पूरा समान पानी पानी हो गया।इस परिवार में दो नाबालिग लड़कियां रहती थी।मकान का छप्पर उड़ा तो लोगो द्वारा धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर वेगी को इसकी जानकारी दी।जिन्होंने आंधी में उड़ गए घर के आशियाने को बनवाया और 15 दिनों के लिए राशन की ब्यवस्था की।दरसअल इन लड़कियों के माता-पिता स्व.सुखदेव पांडेय ओर सुनीता पांडेय करीब 15 साल पहले बचपन मे ही गुजर गए थे।इनका एक अकेला भाई है जो इन दिनों बाहर कहीं मजदूरी करने गया है।परिवार में कोई दूसरा सहारा भी नही है।इस मुसीबत की घड़ी में पन्ना पुलिस के जवाज़ अधिकारी धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा स्टाफ के साथ मानवता की मिशाल पेश करते हुए आसपास के लोगों की मदद से घर के उड़ गए छप्पड़ को लगवाने के काम किया।साथ ही पंद्रह दिनों के रासन पानी की ब्यवस्था भी की गई।हाला की पंद्रह दिनों के बाद इन नाबालिकों का क्या होगा...इसके लिए सरकार को सोचना होगा।क्योंकि अब इस गरीव परिवार की मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई गई है। फिलहाल थानॉ प्रभारी के इस नेक कार्य की सराहना चारो तरफ की जा रही है


By - sagar tv news

20-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.