Viral Video | एमपी के मंदिर के गेट पर युवती के डांस का VIDEO हुआ वायरल || STVN INDIA ||


 

 

Viral Video | एमपी के मंदिर के गेट पर युवती के डांस का VIDEO हुआ वायरल || STVN INDIA ||

मंदिर के गेट पर युवती के डांस का वीडियो वायरल युवती के डांस से मचा बवाल हिन्दू संघठनो ने विरोध किया शुरू मठ मंदिरो को इस तरह बदनाम न करे- महंत युवती के यूट्यूब पर 25 लाख फॉलोअर्स छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा वीडियो कुछ दिन पहले इंदौर के चौराहे पर मॉडल के डेयर एक्ट के वीडियो ने हंगामा खड़ा दिया था। अब ऐसा ही एक वीडियो छतरपुर में भी सामने आया है। यहां एक युवती ने मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी... गाने पर डांस किया है। वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने लेकर सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज कराना शुरू कर दिया है। वहीं मंदिर के महंत ने कहा है कि युवती के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी हरकतें कर मंदिर, मठ और आश्रमों को बदनाम न करें।डांस करने वाली युवती छतरपुर की रहने वाली है और उसका नाम आरती साहू है। आरती अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। यूट्यूब पर उनके 25 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके इस डांस पर बजरंग दल समेत कई संगठन विरोध कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि चंद रुपयों और फेमस होने के लिए यह हरकत की गई है। जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवानदास का कहना है कि उन्हें मंदिर के गेट पर डांस की जानकारी नहीं है, क्योंकि वे सागर स्थित मंदिर में थे। यह वीडियो कब बना ये नहीं पता, लेकिन वीडियो बना तो यह गलत है। मैं इसका विरोध करता हूं। इस तरह डांस कर अपनी इच्छा पूरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मठ, मंदिर और आश्रम को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

26-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.