खड़ी बस में अचानक से लगी आग , हरियाणा के सोनीपत रोडवेज डिपो के वर्कशॉप का मामला || STVN INDIA ||


 

 

खड़ी बस में अचानक से लगी आग , हरियाणा के सोनीपत रोडवेज डिपो के वर्कशॉप का मामला || STVN INDIA ||

खड़ी बस में अचानक लगी आग कर्मचारियों ने रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर बुझाई आग आग पर काबू पाया जाता,तब तक बस जलकर हुई ख़ाक आग लगने की घटना का वीडियो हुआ वायरल हरियाणा के सोनीपत रोडवेज डिपो के वर्कशॉप का मामला सोनीपत. हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो के वर्कशॉप में खड़ी बस में अचानक से आग लग गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग बुझाई. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बस जलकर ढांचे में तब्दील हो गई. आग लगने की वीडियो भी वायरल हो रहा है. अब विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. सोनीपत के परिवहन डिपो में बस नंबर HR-69C4152 वर्कशॉप में खड़ी हुई थी रात को अचानक 2:30 बजे के आसपास बस में आग लग गई आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है सबसे पहले डिपो कर्मचारियों ने आग लगने के तुरंत बाद रेता डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और फायर ब्रिगेड के एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर जब तक आग पर काबू पाया लेकिन तब तक राजकीय परिवहन डिपो की बस पूर्ण रूप से चलकर ढांचे के रूप में तब्दील हो गई। अब रोडवेज विभाग ने बस में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद परिवहन डिपो सोनीपत के ट्रैफिक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यहां आस-पास काफी बसें खड़ी हुई थी उनमें भी आग लग सकती थी


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

02-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.