खाद ना मिलने से किसानाें ने काटा हंगामा


 

 


छतरपुर जिले के बिजावर के किसान भी इन दिनाें खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। और शासन है कि खाद काे ऊंट के मुंह में जीरा जैसी कहाबत साबित कर रहा  है एक लंवे इंतजार के बाद आज जैसे ही पहली खेप के रूप में 150 टन खाद बिजावर मंडी के डबल लाक  गोदाम में पहुंचा। तो  सुबह से हजारों की संख्या में किसान  कृषि उपज मंडी प्रांगण में इकट्ठे हो गए और हंगामा कर गाेदाम पर ही खाद वितरण की मांग करने लगे। वहीं  हंगामा की जानकारी लगते ही तहसीलदार,थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे और किसानाें काे समझायस देते हुये खाद उन्हीं की सोसायटी में दाे -दाे वाेरी बांटने  की बात कहते रहे | लेकिन  किसानाें ने एक ना सुनी और अपनी बात पर अड़ गए और  गाेदम स्तर पर ही खाद वितरण किये जाने की मांग करते रहे| लेकिन तहशीलदार ने 25 टन खाद नगद भुगतान पर दिए जाने की बात सुनकर किसानो को  मना लिया। वही किसानों का कहना है कि एक ताे क्षेत्र में अल्प वर्षा हुई है दूसरा खाद भी इसी समय नही मिल रही है और महावट का पानी गिरने से हमारे खेत अभी ताव पर है यदि समय पर खेत में बाेनी करने के लिए खाद नहीं मिली तो क्षेत्र का किसान बर्बाद हो जाएगा।  


By - sagar tv news

26-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.