SBI का अपने ग्राहकों को तोहफा, खत्‍म किए NEFT, RTGS और IMPS चार्ज


 

 

4521

 

SBI यानी भारतीय स्‍टेट बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्‍छी खबर है। SBI ने RTGS, NEFT और IMPS के लिए चार्ज खत्‍म कर दिया है। मतलब, अब भारतीय स्‍टेट बैंक के इन सर्विसेज के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। आपको बता दें कि YONO एप के जरिये NEFT और RTGS लेनदेन के साथ ही इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैकिंग के लिए चार्ज 1 जुलाइ 2019 से ही समाप्‍त कर दिया गया है। IMPS के चार्ज इन सभी प्‍लैटफॉर्म के लिए 1 अगस्‍त 2019 से खत्‍म हो जाएंगे।

 

एसबीआई ने डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है। बैंक की रिटेल और डिजिटल बैंकिंग के एमडी पीके गुप्ता ने कहा कि बैंक का उद्देश्य ग्राहकों की सुविधा बढ़ाना है और उनको डिजिटल रूट को अपनाने के लिए उत्साहित करना है। एसबीआई ने योनो, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग बढ़ाने के लिए NEFT और RTGS चार्ज खत्म किए हैं।

 

एसबीआई 10 हजार रुपए तक ट्रांसफर करने के लिए 2.5 रुपए लेता था। वहीं 10 हजार से 1 लाख रुपए तक 5 रुपए NEFT चार्ज है। 1 लाख से 2 लाख रुपए तक 15 रुपए और 2 लाख से ऊपर 25 रुपए चार्ज है।

 

वहीं RTGS ट्रांसफर के लिए 25 रुपए से 56 रुपए तक चार्ज वसूला जाता था। RTGS 2 लाख रुपए से ऊपर का होता है। हाल की मॉनिटरी पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT चार्ज 1 जुलाई से खत्म करने का फैसला किया था।

 

बैंक 1000 रुपए तक के IMPS ट्रांसफर के लिए 1 रुपया चार्ज लेता है। 1001 से 10 हजार रुपए तक 2 रुपए, 10001 रुपए से 1 लाख रुपए तक 2 रुपए IMPS चार्ज हैं। वहीं 1 लाख से ऊपर और 2 लाख तक 3 रुपए IMPS चार्ज है। इसमें टैक्स भी जोड़ा जाता है।


By - sagar tv news

12-Jul-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.