कार सवारों को बीच सड़क पर नजर आया तेंदुआ देखिये वीडियो


 

 


बैतूल के जंगलों में बाघ की दहशत के बीच वन्य प्राणियों के देखे जाने के मामले रोज सामने आ रहे हैं। देर रात आठनेर इलाके में कार सवारों को दिखे तेंदुए का वीडियो सामने आया है।वीडियो बनाने वाले का दावा है कि मोर्सी रेंज के बोरपेंड व सुकुवा के पास सैदाल घोन्दी ( नाला ) के पास शनिवार की शाम 7 बजे सालबर्डी से आते समय एक उइके परिवार के द्वारा बाघ को सड़क क्रासिंग करते समय देखा गया । परिवार के द्वारा इसका वीडियो बनाया गया ।अचानक सड़क के करीब वन्य प्राणी होने का अंदेशा होने पर उन्होंने कार रोककर देखा तो सड़क के बाजू से होता हुआ वन्य प्राणी सड़क पार कर जंगल में ओझल हो गया।जानकारों ने वीडियो देख कर बताया कि यह बाघ का बच्चा 8 से 10 माह का होगा और आसपास इसकी माँ भी होगी । हालांकि यह इलाका मेलघाट टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है । वन विभाग के लिए खुशी की खबर है क्योंकि इस समय अखिल भारतीय बाघ आकलन 2022 के तहत वन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों का आकलन किया जा रहा है । बैतूल जिले में कुछ जगह बाघ के पगमार्क भी मिले हैं इससे ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था उसे वन विभाग बरकरार रखेगा


By - sagartvnews

05-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.