सागर- मंत्री गोपाल भार्गव के बयान से हिल गए सीएम शिवराज || STVN INDIA ||


 

 

सागर- मंत्री गोपाल भार्गव के बयान से हिल गए सीएम शिवराज || STVN INDIA ||

मंत्री गोपाल भार्गव को अगर कोई हल्के में ले तो जल्द ही उसे ये एहसाह हो जाता है कि उसका ये सोचना उल्टा उसे ही भारी पड़ गया है। ऐसा अक्सर उनकी राजनीति में देखा गया है। एक बार भी मंत्री भार्गव के स्मार्ट सिटी के कार्यो को लेकर दिए बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है। नतीजा ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद स्मार्ट सिटी के कार्यो का जायजा सागर आ रहे है

मध्यप्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के स्मार्ट सिटी को लेकर दिए बयान ने पूरी सियासत में हल चल मचा दी है,जहां प्रशासन पहले ही हरकत मे आया गया था वही बयान की तीव्रता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ मंत्रालय में बैठक ली और स्मार्ट सिटी के कार्यो को लेकर जमकर नाराजगी जताई । इसके बाद उन्होंने सीधे सागर आकर स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।अब 10 दिसम्बर को सीएम शिवराज सागर आ रहे है। इतना ही नही लंबे वक्त से ठंडी पड़ी प्रदेश की राजनीति फिर गरमा गई है कांग्रेस को बैठे बिठाये सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मंत्री गोपाल भार्गव को इस बयान के लिए धन्यवाद दिया है। और कहा कि


दरअसल 4 दिसंबर को मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली में खुले मंच से स्मार्ट सिटी के कार्यो को कटघरे में खड़ा किया था, उन्होंने कहा था कि में नंबर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता, कोई ने कह दिया, स्मार्ट सिटी,ये सिटी, वो सिटी,अब क्या हाल है स्मार्ट सीटियों के, मैं आपको नहीं बताना चाहता क्योंकि मैं मंत्री पद पर हूं, इस कारण से ,पैसा तो बहुत है, उपयोग क्या हो रहा ,क्या नहीं हो रहा

बता दे कि मंत्री गोपाल भार्गव अपनी गृह विधानसभा रहली में हुए विकास कार्यो को लेकर जनता को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारा रहली है जो है इतना स्मार्ट दिखे बाहर का आदमी आए तो लोग कहे स्मार्ट सिटी घोषित नहीं है लेकिन स्मार्ट से मोस्ट स्मार्ट दिख रहा है।

बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का 10 दिस्मबर को सागर दौरा प्रस्तावित है जिसमे वे तालाब का सोंदर्यकरण, एलिवेटेड कॉरिडोर, सहित स्मार्ट सिटी में चल रहे हजारो करोड़ो के कार्यो की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही पीटीसी ग्राउंड में एक जन सभा को संबोधित करेंगे।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

09-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.