सागर में ट्रैफिक रूटों में बदलाव कई रास्ते आमजनों के लिए रहेंगे बंद || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागर में ट्रैफिक रूटों में बदलाव कई रास्ते आमजनों के लिए रहेंगे बंद || SAGAR TV NEWS ||

सागर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक रुट में बदलाव किये हैं। जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पुलिस लाइन हेलीपैड से बीएमसी रवाना होंगे तो करीब 15 मिनट पहले आईजी ऑफिस तिराहा से गोपालगंज की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यहाँ लोगों को 15 मिनिट तक रुकना पड़ेगा। जब सीएम बीएमसी पहुंचेंगे तब गोपालगंज के लाल स्कूल चौराहे से कटरा तरफ जाने वाले लोगों को ऐसे वाहन चालक काली तिराहा के बगल से प्राइवेट बस स्टैंड कृष्णगंज होते हुए जा सकेंगे। यह रोड मुख्यमंत्री के बीएमसी पहुंचने के बाद केवल 5 मिनट के लिए ही खोला जाएगा। वाहन चालक सिविल लाइन होते हुए बिना रुके कटरा तरफ जा सकते हैं। ऐसे वाहन चालक जो तिली तरफ से आ रहे हैं। वह कालीचरण तिराहा होते हुए पिंपलापुरे मार्ग का उपयोग करते हुए जा सकेंगे। तीन मढ़िया से बकौली तरफ की ओर आने वाले वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। जिन लोगों को गोपालगंज जाना है। वह कृष्णगंज पीली कोठी होते हुए जा सकेंगे। वहीँ मेडिकल इमरजेंसी में सभी वाहन जिसमें गंभीर मरीज ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी से संपर्क कर अस्पताल जा सकते हैं। बीएमसी तिराहे से बीएमसी की तरफ और जिला अस्पताल की ओर जाने वाला रास्ता सीएम के हेलीपैड पर पहुंचने के साथ ही प्रतिबंधित हो जाएगा साथ ही चैतन्य अस्पताल तिराहा और संजय ड्राइव वाला रास्ता खुला रहेगा। लेकिन वीआईपी के गुजरने के 10 मिनट पहले यह रास्ता भी बंद कर दिया जायेगा। सिविल लाइन चौराहा पीली कोठी पिंपलापुरे मार्ग यह सभी रास्ते आम दिनों की तरह पूरी तरह खुले रहेंगे।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

09-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.