प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में जाएंगे अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे सम्बोधित


 

7854

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिका जाएंगे। न्यूज एजेंसीा ने इस बात की जानकारी दी। वे यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे ह्यूस्टन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित भी करेंगे।

 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारतीय प्रवासियों की जनसंख्या को देखते हुए फिलहाल ह्यूस्टन और शिकागो में से किसी एक को ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चुना जाएगा। हालांकि, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में ही भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद 23 सितंबर को वे यूएन में जलवायु परिवर्तन पर होने वाली विशेष बैठक में भाषण देंगे।

 

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था. तब पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 35 मिनट भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंन आतंकवाद, उग्रवाद, पर्यावरण, सागर, अंतरिक्ष और साइबर-स्पेस संघर्ष जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी थी.

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के साए के बिना गंभीर द्विपक्षीय वार्ता के लिए हम तैयार हैं. इसके लिए पड़ोसी देश उपयुक्त माहौल तैयार करे. इस मंच पर मुद्दे उठाना हल निकालने का कोई तरीका नहीं है. साथ ही उन्होंने यहां पाकिस्तान का नाम लिए बैगर उस पर आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा था.

 


By - sagar tv news

13-Jul-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.