सागर- शरारती तत्वों ने भगवान के साथ किया इतना बेहूदा मजाक


 

 

सागर जिले के देवरी में असामाजिक तत्वों ने शिवरात्रि के दिन नाडिप पिट में शिवजी की मूर्ती की स्थापना कर दी। जबकि नाडिप पिट में कचरा इकठ्ठा किया जाता है। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है। दरअसल प्रदेश भर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नाडिप पिट बनाकर कचरा डाला जाता है जिससे खाद बनती है और इस्तेमाल में ली जाती है। लेकिन देवरी नगर से लगी ग्राम पंचायत झुनकू में गांव के अज्ञात शरारती तत्वों ने नाडिप को पत्थर की फर्सीयों से ढककर महाशिवरात्रि के बीती रात में शिवजी की मूर्ति की स्थापना कर दी। जहाँ सुबह भीड़ जमा होने लगी। लेकिन गंदगी से भरे नाडिप में शिवजी की स्थापना देखकर शरारती तत्वों द्वारा की गई इस हरकत से लोग नाराज़ हो गए। इसके बाद तुरंत लोगों ने पंचायत सचिव सरपंच को सूचित किया इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि सचिव और प्रशासनिक कर्मचारी पहुंचे। जहां सहमति बनाकर हिन्दू रीति के मुताबिक पूजा पाठ कर फूटा मंदिर में अस्थाई रूप से विराजमान कर दी गई। पंडित महंत हरिकृष्ण दास ने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि ये बेहद निंदनीय कार्य है।-


By - sagartvnews

02-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.