सागर के रामसहाय पांडे को राष्ट्रपति ने पदमश्री से किया सम्मानित || STVN INDIA ||


 

सागर के कनेरा देव निवासी 94 वर्षीय रामसहाय पांडेय ने देशभर में सागर का नाम रोशन कर दिया है। राई नर्तक पांडेय को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। अवार्ड प्राप्त करने वाले वह सागर के पहले व्यक्ति हैं, जिसे इतना बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है। टीवी पर उनके अवार्ड लेने का लाइव प्रसारण देखने के बाद उनके परिवार व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल नजर आया। पांडेय के परिचित व कई लोग उनके घर पर बधाई देने पहुंचे और खुशियां मनाई। राष्ट्रपति पुरस्कार की घोषणा जनवरी 25 जनवरी को हुई थी, जिसके बाद से लगातार उनके घर पर मिलने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती थी।
94 वर्षीय श्री पांडेय 17-18 साल की उम्र से राई नृत्य करते आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सामाजिक बहिष्कार झेला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वे लगातार राई नृत्य के अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम करते रहे। आज बुंदेलखंड का यह नृत्य अपनी अलग पहचान बना चुका है, उसमें श्री पांडेय का बहुत बड़ा श्रेय जाता है।


By - Sagar tv news

21-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.